मुंबई, रेडवोप केमिकल्सकी कोक्रीट एडमिक्षर प्रोडकटको बृहन्मुंबई नगर निगम (बी.एम.सी) द्वारा प्रोडकट सप्लायके लिए वेन्डर रजिस्ट्रेशन को ऐर्पुव किया गया. भारतीय मानक ब्यूरो (बिआईऐस) द्वारा वर्ष २०२१ से २०२३ के दौरान मानकों का अनुपालन करने एवं बिआईऐस प्रमाणन लायसेंस को तहत किए गए उत्पाद की गुणवता बनाए रखने के लिए प्रशस्ति प्रमाण पत्र एनायत किया गया. इस प्रोडक्ट की विशेष बात यह है कि, ये आरसीसी कार्य के दौरान ईस प्रोडक्ट को मिलर में डालने से, (1) स्लैब वॉटरप्रूफ हो जाता है (2) 0.4 मिमी से 1 मिमी की दरार की स्वयंम ही मरम्मत हो जाती है (3) इससे आरसीसी में अघुलनशील और मजबूत क्रिस्टल उत्पन्न होते हैं जिसके कारण क्लोराइड का प्रवेश कम हो जाता है (4) कंक्रीट का जीवन बढ़ जाता है। इस प्रोडक्ट का नाम Polycote CWP ADMIX ( P ) / ( L ) रखा हैं. वर्तमान में इस प्रोडक्ट की मांग भी बढ़ती जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रेडवोप केमिकल्सकी प्रोडकटको बी.एम.सी द्वारा प्रोडकट सप्लायके लिए वेन्डर रजिस्ट्रेशन ऐर्पुव
